Surdas Jayanti: हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सूरदास जयंती मनाई जाती है. इस साल सूरदास जयंती 25 अप्रैल यानी आज मनाई जा रही है. सूरदास जी एक महान कवि और संगीतकार थे. उनका जन्म मथुरा के रुनकता गांव में हुआ था. सूरदास श्रीकृष्ण के परम भक्त थे. उन्होंने जीवनपर्यंत भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की और ब्रज भाषा में उनकी लीलाओं का वर्णन किया. कान्हा की भक्ति में उन्होंने कई गीत, दोहे और कविताएं लिखी हैं. प्रभु श्रीकृष्ण का गुणगान करते हुए उन्होंने सूर सागर, सूर सारावली, साहित्य लहरी जैसी महत्वपूर्ण रचनाएं कीं...
Surdas Jayanti: Surdas Jayanti is celebrated every year on the fifth day of Shukla Paksha of Vaishakh month. This year Surdas Jayanti is being celebrated on 25th April i.e. today. Surdas ji was a great poet and musician. He was born in Runkata village of Mathura. Surdas was the supreme devotee of Shri Krishna. He worshiped Lord Krishna throughout his life and described his pastimes in Braj language. He has written many songs, couplets and poems in the devotion of Kanha. While praising Lord Shri Krishna, he composed important works like Sur Sagar, Sur Saravali, Sahitya Lahari.
#SurdasJayanti2023
~PR.111~ED.120~HT.98~